यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी 356 सीटें: प्रदेश में बढ़ेंगे विशेषज्ञ, राज्य सरकार ने जारी किए बजट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) की सीटों के बढ़ने का क्रम जारी है। राज्य के 13 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों ने इस सत्र में पीजी सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) में आवेदन किया है। पीजी सीटों के सापेक्ष मानक पूरे करने के लिए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों को बजट भी जारी किया है। अभी तक प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में इस साल पीजी की करीब 356 सीटें बढ़ चुकी हैं।

 चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्वारा झांसी मेडिकल कॉलेज को विभिन्न विषयों की 17 पीजी और 50 एमबीबीएस सीटों के सापेक्ष करीब सवा सात करोड़ रूपए जारी किए हैं। इसी प्रकार कानपुर मेडिकल कॉलेज को 55 पीजी सीटों के लिए 19 करोड़ 75 लाख रूपए, प्रयागराज को सवा तीन करोड़, आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज को 30 पीजी सीटों के लिए छह करोड़ 95 लाख, जालौन मेडिकल कॉलेज को पांच पीजी सीटों के लिए तीन करोड़ 59 लाख रूपए जारी किए हैं, इसी प्रकार आगरा मेडिकल कॉलेज में 72 एमबीबीएस सीटों के लिए आठ करोड़ 37 लाख रूपए जारी किए हैं। 

उक्त बजट के बाद कॉलेजों में उपकरण समेत अन्य संसाधन व बिल्डिंग आदि कार्य संपन्न होंगे। मालूम हो कि प्रदेश में केजीएमयू समेत 44 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 5250 सीटें हैं, मगर सभी में पीजी नहीं हैं, जिसकी वजह से एमबीबीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीजी में दाखिला लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। 

राज्य सरकार ने प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता और एमबीबीएस अभ्यर्थियों की जरूरत को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें शुरू करने के लिए संसाधन जुटाने के निर्देश दिए थे, उक्त क्रम में अयोध्या, बहराइच, बस्ती, देवरिया, फिरोजाबाद, जौनपुर, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बदायूं, आजमगढ़, बांदा, जालौन, कन्नौज, कानपुर, झांसी, प्रयागराज के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मानक पूरे होने के बाद 356 पीजी सीटें बढ़ चुकी हैं।

ये भी पढ़े : डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव: नगर निगम की टीमों को दिया प्रशिक्षण, बताए बचाव के तरीके

 

 

संबंधित समाचार