लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में लिंक मार्ग से मेन सड़क पर आते समय अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव बसही निवासी मायाराम (45) पुत्र छेद्दू रोज की तरह मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपना ई-रिक्शा लेकर चलाने के लिए घर से निकला था। बताते हैं जैसे ही मायाराम ई-रिक्शा लेकर गांव के लिंक मार्ग से मेन रोड पर पहुंच रहा था। तभी तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि चालक मायाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि मायाराम ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे दो बेटी और दो बेटे जिसमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है को पीछे छोड़ गया है।
