Lucknow News: परीक्षार्थियों की गाड़ी से सामान उड़ाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार: परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की स्कूटी व बाइक की डिग्गी से जेवर, नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान चुराने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, जेवर, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, करीब एक हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सैयद सैफ निवासी टिकैतराय तालाब कॉलोनी बाजारखाला, मयंक सोनकर निवासी राजा होटल वाली गली अमीनाबाद और राजाजीपुरम के एलडीए कॉलोनी निवासी रूपेश यादव है। डीसीपी ने बताया कि सोमवार को अमेठी के मुसाफिरखाना निवासी मो. वैश ने कृष्णानगर कोतवाली में चोरी धोखाधड़ी व चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि वह बीते शुक्रवार को कृष्णानगर के भोलाखेड़ा स्थित पवन ऑनलाइन सोल्यूशन परीक्षा केंद्र आए थे। केंद्र से बाहर निकलने पर उन्हें अपनी स्कूटी में रखा मोबाइल और दो एटीएम कार्ड गायब मिला। इसके कुछ देर बाद उनके कार्ड से 1.30 लाख रुपये खाते से निकल गए।
इसी तरह सुशांत गोल्फ सिटी निवासी परीक्षार्थी प्रियंका शुक्ला ने भी 11 जून को स्कूटी से जेवर व अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आरोपी सैयद गिरोह का सरगना है। उस पर लखनऊ, बाराबंकी व प्रयागराज में करीब दस मामले दर्ज हैं। आरोपी मयंक मोबाइल रिपेयरिंग और रुपेश एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।
स्कूटी चिन्हित कर मास्टर-की से खोलते थे डिग्गी
आरोपी सैयद सैफ ने पूछताछ में कबूला कि वह परीक्षा केंद्रों के बाहर पहले से खड़े होकर स्कूटी चिह्नित करते है। परीक्षार्थी के केंद्र में जाते ही वे मास्टर-की से स्कूटी डिग्गी खोलकर उसमें रखा सामान चोरी कर लेते थे। आरोपी ने बताया कि मो. वैश की स्कूटी से मिले डेबिट कार्ड से रकम निकाल कर साथी मयंक के आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का भुगतान किया था। जबकि कुछ रकम की खरीदारी की थी।
