शाहजहांपुर : पत्नी के प्रेम प्रसंग के परेशान चालक ने दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विरोध करने पर झगड़ा कर बच्चों को मायके लेकर चली गई

शाहजहांपुर, अमृत विचार: पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर ट्रक चालक ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। एक सप्ताह पहले वह गुजरात से घर लौटकर आया था।

कांट थाना क्षेत्र के गांव ददरौल निवासी 30 वर्षीय नितिन कुमार की शादी कई साल पहले रश्मिी निवासी हद्दफ थाना सदर बाजार के साथ हुई थी। वह ट्रक चलाता था और एक सप्ताह पहले गुजरात से घर लौटकर आया था। उसे पता चला कि उसकी पत्नी के गांव में किसी युवक से अवैध संबंध है। उसने फोन पर कई बार बात करते हुए पकड़ लिया था। उसने पत्नी से कहा कि फोन पर किससे बात करती हो इस बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। उसकी पत्नी 5 जुलाई को बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई। मंगलवार की रात नितिन कुमार ने खाना खाया और मकान में सोने के लिए चला गया। उसने रात में कमरे में कुंडे से रस्सी का फंदा गले में डालकर जान दे दी।

बुधवार की सुबह आठ बजे नितिन की बुआ कृष्णा देवी चाय देने के लिए उसके घर गई। उसने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। परिवार वाले पड़ोसी के मकान से अंदर गए और देखा कि नितिन फंदे से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार लिया। मृतक के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि नितिन की पत्नी का गांव में एक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसने बात करते पकड़ लिया था और पत्नी को डांट दिया था। पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी। इसी बात से नाराज होकर उसने फंदा लगा लिया है। उसकी पत्नी को सूचना कर दी थी। घटना के बाद से पत्नी ससुराल नहीं आई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े - शाहजहांपुर: राहत...100 वर्ग मीटर तक आर्किटेक्ट ही पास कर सकेंगे नक्शे

संबंधित समाचार