किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करना दलित युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने बोला हमला, मौत
कोहड़ौर,प्रतापगढ़,अमृत विचार। कोहड़ौर थाना क्षेत्र में रविवार को किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपितों ने परिवार के युवक पर जानलेवा हमला किया। वह प्रयागराज एसआरएन में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा था। जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई।
कोहड़ौर क्षेत्र में उक्त घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को नामजद सभी आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करते हुए पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि किशोरी के साथ छेड़खानी का शोर सुनकर परिवारर के युवक ने विरोध करते हुए आरोपी को भगा दिया था। शाम को यह नहर के पास अंडे की दुकान लगाने पहुंचा। रात में आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए एसआरएन प्रयागराज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की बुधवार को मौत हो गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमला, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत 12 नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फरार सभी आरोपितों पर पुलिस ने सोमवार रात में 25-25 हजार का इनाम घोषित करते हुए पुलिस की चार टीमों को लगाया। मंगलवार भोर में पुलिस ने सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के के धनुपुर निवासी 25 हजार के इनामी सर्वेश मिश्रा उर्फ बन्ने मिश्रा और सूर्यगढ़ निवासी आजाद मिश्रा को उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें : चीन बना रहा भारत के लिए वाटर बम, अरुणाचल के CM ने जताई चिंता, कहा- जल्द उठाना होगा जरूरी कदम, नहीं तो...
