कावड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य विभाग का विशेष अभियान जारी: सड़े-गले फल कराए नष्ट, 2 दुकानों पर वेज बिरयानी में मिली रंग की मिलावट
लखनऊ, अमृत विचार : सावन में होने वाली कावड़ यात्रा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने बुधवार को अयोध्या मार्ग, भिटौली खुर्द, मुंशी पुलिया और मटियारी चौराहे पर 25 प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की जांच की। फल की दुकानों पर मिले 20 किलो सड़े फल नष्ट कराए।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप सिंह ने बताया कि भिटौली खुर्द तिराहा स्थित फल की दुकानों की जांच में 20 किलो सड़े-गले पपीते को नष्ट कराए। लज्जते नूर प्रतिष्ठान पर घटिया गुणवत्ता का हल्दी पाउडर नष्ट किया। मटियारी स्थित नंबर वन वेज कबाब पराठा स्टॉल से खराब पकौड़े और फ्रेंच फ्राइज नष्ट कराया।
अनौरा कलां स्थित एक ढाबे से 2 किलो मिर्च पाउडर, एक किलो बूंदी, 500 ग्राम अमचूर, 4 पैकेट गरम मसाला और पिज्जा बेस को एक्सपायर होने की स्थिति में नष्ट कराया। FSDA ने फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से 21 खाद्य पदार्थों की जांच की। इसमें वेज बिरयानी के दो नमूनों में रंग की मिलावट पाई गई। मिश्रा वेज बिरयानी से 20 किलो वेज बिरयानी और बालाजी वेज बिरयानी से 10 किलो वेज बिरयानी नष्ट कराई गई। कारोबारियों को खाद्य पदार्थों में रंग का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़े : एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने वाली फ्लाइट हुई लेट, यात्रियों ने जमकर काटा हंगामा
