UP Politics: समाजवादी पार्टी से बगावत पर तीन विधायक विधानसभा से असंबद्ध, क्रॉस वोटिंग में किए गए थे निष्कासित 

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाले समाजवादी पार्टी के तीन विधायकों को विधानसभा से असंबद्ध कर दिया गया है। इसमें विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडेय शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर समाजवादी पार्टी ने हाल ही में इन तीनों विधायकों को निष्कासित किया था। अब विधानसभा से इन्हें असंबद्ध करने का नोटिस जारी हो गया है। मतलब, अब ये विधायक किसी पार्टी विशेष के नहीं रह गए हैं। 

समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद ही विधायकों को असंबद्ध किए जाने की कार्यवाही हुई है। दरअसल, ये पूरा मामला राज्यसभा चुनाव से जुड़ा है। राज्यसभा चुनाव में विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडेय ने पार्टी लाइन से अलग जाकर भाजपा प्रत्याश संजय सेठ के पक्ष में मतदान किया था। हालांकि उस चुनाव में सात विधायकों के क्रॉस वोटिंग का मामला सुर्खियां बना था। जिसके कारण भाजपा के संजय सेठ राज्यसभा पहुंचने में कामयाब हो गए। 

क्रॉस वोटिंग के बाद से ही बागी विधायकों पर कार्रवाई की आशंका बनी थी। पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी ने तीनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया था। बाकी विधायकों को इस बात पर राहत मिल गई कि वे फिर से पीडीए के वफादार हो गए हैं। और निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस से जारी नोटिस के बाद अब ये विधायक सदन में किसी राजनीतिक दल के सदस्य के तौर पर नहीं पहुंचाने जाएंगे।

संबंधित समाचार