काशीपुर में बड़ा हादसा: सूर्य फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत, 10 घायलों का इलाज जारी
काशीपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के काशीपुर स्थित सूर्य फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य फैक्ट्री में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान 11 बजे के लगभग फैक्ट्री में यकायक जोरदार धमाका हुआ। धमाका होते ही आसपास के इलाके में मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भी अफरातफरी मच गई।
आनन फानन में फैक्ट्री को खाली करा लिया गया। साथ ही पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन के अनुसार इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। घायलों का स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के सचिव और मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डा0 के के अग्रवाल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। साथ ही कहा यदि किसी भी घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजना पड़े तो भेजा जाएगा। आयुक्त श्री रावत ने जिलाधिकारी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इस दौरान महापौर दीपक बाली, एडीएम पंकज उपाध्याय, एडीएम अभय प्रताप सिंह आदि भी मौजूद रहे।
