NPGC: नेशनल पीजी कॉलेज प्रवेश परीक्षा में 30 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे नदारद, जानें कब से शुरू होगी काउंसलिंग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए और बीएससी गणित में प्रवेश के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा गुरुवार को सम्पन्न हो गई। सुबह की पाली में बीए और शाम की पाली में बीएससी गणित समूह की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें करीब 30 प्रतिशत आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा देने नहीं आए। नेशनल पीजी कॉलेज अगले 12 और 13 जुलाई को परिणाम जारी कर देगा। प्रथम पाली में बीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 11 बजे से आयोजित की गई, जिसमें कुल 1010 पंजीकृत छात्रों में से 842 छात्र उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में बीएससी (गणित ग्रुप) की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से आयोजित की गई, जिसमें 512 पंजीकृत छात्रों में से 431 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

बीए का परीक्षा परीणाम 12 जुलाई और बीएससी (गणित ग्रुप) हेतु 13 जुलाई को महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड एवं महाविद्यालय की वेबसाइट www.npgas.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से परीक्षा परिणाम भेजे जाएंगे।

काउंसलिंग कार्यक्रम

बीए की काउंसलिंग प्रक्रिया 15 से शुरू होगी। जबकि बीएससी (मैथ ग्रुप) की काउंसलिंग प्रक्रिया 19 से होगी। काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मूल अंकतालिकाएं, 12वीं की मूल अंकतालिका न होने की स्थिति में नेट से प्राप्त मार्कशीट, सभी दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियां लेकर आना आवश्यक है।

यह भी पढ़ेः Good News: दूर हुई खेलों में प्रशिक्षकों की कमी, प्रदेश भर में 21 खेलों के 61 अंशकालिक प्रशिक्षक तैनात

संबंधित समाचार