LDA में फाइलों के डिजिटल की प्रक्रिया तेज होगी, systematic Record के लिए नियुक्त किये जाएंगे अतिरिक्त कर्मचारी
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने लालबाग स्थित पुराने कार्यालय के रिकॉर्ड डिजिटल करेगा। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और नजूल, ट्रस्ट व सम्पत्ति की 1.70 लाख फाइलें डिजिटाइज करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने पहले कार्यालय का निरीक्षण निरीक्षण किया और कार्याें की स्थिति जानी। इसके बाद रिकाॅर्ड रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अलमारी में रखी पुरानी पत्रावलियां देखीं। जो और बेहतर तरह से रखरखाव करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नजूल, ट्रस्ट, मानचित्र व संपत्तियों की फाइलों की जानकारी की। इस तरह की 1.70 लाख फाइलें होना बताया गया। उपाध्यक्ष ने यह सभी फाइलें स्कैन कराकर डिजिटाइज कराने के निर्देश दिए।
कहा कि डिजिटाइजेशन कराने के बाद इनमें से निष्प्रयोज्य फाइलों को नियमानुसार निस्तारित कराया जाए। इसके अलावा कबाड़ हो चुके फर्नीचर समेत अन्य वस्तुओं को नीलामी के माध्यम से डिस्पोज कराया जाए। रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों व ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पर मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता अजीत कुमार एवं मनोज सागर व उप सचिव माधवेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
