Firozabad News: टूंडला में मिला किशोर का नग्न शव, कुकर्म के बाद हत्या की आशंका
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन दुकान के ऊपरी तल पर एक किशोर का नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया हत्या और दुष्कर्म की आशंका की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं । पुलिस सूत्रों ने बताया कि टूंडला में चौराहे के पास शिवपुरी कॉलोनी में निर्माणाधीन दुकान के ऊपर मंजिल पर शुक्रवार को एक बालक का नग्न शब पड़ा हुआ देखा गया जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद थाना पुलिस के अलावा फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक के शरीर पर चोट के निशान के अलावा गले में और हाथ में काला कपड़ा बांधा पाया गया है। मृतक की पहचान मोहित कुमार (13) पुत्र दिनेश कुमार निवासी कच्चा टूंडला फिरोजाबाद के रूप में की गई।
संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि दुकान के ऊपर मिले शव एक 13 वर्षीय बालक की है जिसके गले में उसी की शर्ट का फंदा लगाकर गला घोट गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का ही मामला माना जा रहा है।
आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने के साथ के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बालक अपने कुछ दोस्तों के साथ गुरुवार रात में वीर सिंह कॉलेज में लगे मेले में गया हुआ था जो रात मे वापस नहीं लौटा था।
