ब्राह्मण समुदाय के लिए सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी: विद्वेष फैलाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समुदाय पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और समाज में विद्वेष फैलाने के आराेप रामशरण यादव पर लगा है। अधिवक्ता व समाजसेवी विवेक कुमार यादव ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के स्क्रीन शॉट लेकर जांच की जा रही है।
पैकरामऊ स्थित ककडेहरी गांव निवासी अधिवक्ता विवेक यादव ने अपनी तहरीर में लिखा कि इटावा में यादव जाति के कथा वाचक के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कारण समाज में काफी तनाव पैदा हुआ। उस घटना की आड़ में कुछ अराजक तत्व समाज में विद्वेष फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इलाके में रहने वाले रामशरण यादव ने फेसबुक पर ब्राह्मण समुदाय पर दो बार आपत्तिजनक टिप्पणी की।
यही नहीं आरोपी ने सोशल मीडिया पर गौ-माता को लेकर गलत बात लिखी। ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ घृणास्पद और अपमानजक भाषा का प्रयोग कर रहा है। आरोपी रामशरण की इस करतूत से सौहार्द बिगड़ सकता है। पीड़ित विवेक ने बताया कि उन्होंने 29 जून को तहरीर दी थी। थाने में कई चक्कर लगाने पर 11 दिन बाद पुलिस ने आरोपी रामशरण यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर लखनऊ से दिल्ली के लिए निकली संदेश यात्रा
