बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी, फिल्म से अपना लुक शेयर कर बोले सनी देओल, मिशन पूरा हुआ! फौजी, अलविदा!

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है। जेपी दत्ता निर्देशित वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म बार्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। अब फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाया जा रहा है। 

फिल्म बार्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन ,दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की अहम भूमिका होगी। सनी देओल ने बार्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है।

PM SHri   (33)

सनी देओल ने सोशल मीडिया पर फिल्म बार्डर 2 का दमदार फर्स्ट लुक शेयर किया है। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म बार्डर से अपना लुक शेयर किया।

PM SHri   (32)

सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “मिशन पूरा हुआ! फौजी, अलविदा! #बॉर्डर2 की मेरी शूटिंग पूरी हुई. जय हिंद!” फिल्म बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं,

https://www.instagram.com/reel/DL9txN8JS2p/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं इस फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और किशन कुमार प्रोड्य़ूस कर रहे हैं।यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : धनुष-रश्मिका की Crime Thriller कुबेर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहाँ देखें

संबंधित समाचार