बाजारों और औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव, कारोबार प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गोविंद नगर में दुकानों के भीतर तक पहुंचा पानी, खरीदार गायब

कानपुर, अमृत विचार। शहर में शनिवार को हुई तेज बारिश से शहरवासी जलभराव से परेशान हुए। खासतौर पर शहर के औद्योगिक क्षेत्र व बाजारों में जलभराव की वजह से कारोबारी प्रभावित हुआ। कई रास्तों में जलभराव व कीचड़ से गायब हुई सड़कों से वाहन सवारों के पसीने छूटे। उधर मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के आंकड़ों में सीएसए विवि में बारिश को 35 मिमी दर्ज किया गया। इसी तरह चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन में दर्ज हुई बारिश 126.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। 

शहर में सुबह हुई लगभग दो घंटे बारिश से औद्योगिक क्षेत्रों का बुरा हाल हुआ। खासतौर पर पनकी च्यापार नगर औद्योगिक क्षेत्र व फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव से युनिट के भीतर तक पानी घुस गया। उद्यमियों ने बताया कि सरकारी व्यवस्था से अब युनिट के भीतर मशीन खराब होना, कच्चा माल व तैयार माल खराब होना, मोटर जलना, ट्रैकों का और माल वाहक वाहनों का आवागमन रुकना, खरीदार व्यापारी का न आ पाना जैसी समस्याएं सामने खड़ी हो गई हैं। इसी तरह गोविंद नगर में भी दुकानों के भीतर पानी जाने से व्यापारियों का माल खराब हुआ। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से पूरे दिन बाजारों में खरीदारों की कमी रही। जलभराव से कंघी मोहाल, कर्नल गंज, कागजी मोहाल, बजरिया, कर्नलगंज नीची सड़क, नालारोड व रसीद बनिया चौराहा पर जलभराव व कीचड़ की वजह से लोगों का निकलना दूभर रहा। दोपहर तक पानी उतरने के बाद व्यापारी संयमित हुए तो दुकानों पर खरीदारों का पूरे दिन इंतजार करना पड़ा। 

4 महीने से उठ रही मांग

बारिश की वजह से औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव पर उद्यमियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। उद्योग और व्यापारिक संघ फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल व प्रदीप केड़िया ने बताया कि वे लोग पिछले 4 महीने से औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को उद्योग बंधु की बैठक में उठा रहे हैं। इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। नतीजा यह हुआ कि सीजन की सबसे तेज बारिश ने सरकारी विभागों की पोल खोलकर रख दी। 

35 मिमी से 126.6 मिमी तक

मॉनसून की शनिवार को हुई बारिश को सीएसए विवि और एयरफोर्स में भारी अंतर के साथ रिकॉर्ड किया गया। सीएसए विवि के मौसम विभाग में बारिश 35 मिमी रिकॉर्ड हुई। इसी तरह एयरफोर्स स्टेशन पर बारिश को 126.6 मिमी दर्ज किया गया। इस पर मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि शहर के दो अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग स्तर पर बारिश हुई। शहर के दो हिस्सों में बारिश में इतना अधिक अंतर भविष्य में पैची रेन (छिटपुट बारिश) का संकेत भी दे रही है।

ये भी पढ़े : मनकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, स्व राजा आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार