Barabanki News: तहसीलदार के आदेश से आहत किसान ने पिया जहरीला पदार्थ, तहसील प्रशासन में मचा हड़कंप
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। भूमि विवाद में विपक्षी के पक्ष में तहसीलदार के आदेश से आहत एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना की खबर फैलते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम के निर्देश पर इलाज के लिए किसान को अस्पताल भिजवाया गया। प्रकरण की जांच शुरु कर दी गई है।
मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम परसा का है। गांव के लल्लाराम व उनके भाइयों का भूमि विवाद गूना उर्फ शीतलदेई पत्नी बालगोविंद निवासी ग्राम गुलवरिया थाना करनैलगंज जनपद गोंडा से तहसीलदार न्यायालय सिरौलीगौसपुर में विचाराधीन था। यह वाद पूर्व के एक आदेश के विरुद्ध अपील के रूप में दायर किया गया था।
प्रकरण की सुनवाई कर रहीं तहसीलदार महिमा मिश्रा को रामसनेहीघाट से सिरौलीगौसपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। 9 जुलाई को सुनवाई के बाद मामले में 11 जुलाई को आदेश सुरक्षित किया गया तथा 14 जुलाई की तारीख प्रतीक्षा नोटिस के साथ तय की गई। इसी प्रकार, रमेश बनाम छक्कन नामक अन्य एक वाद में भी 11 जुलाई को आदेश सुरक्षित कर 15 जुलाई को सुनवाई की तिथि नियत की गई थी लेकिन 11 जुलाई को ही नए तहसीलदार के कार्यभार ग्रहण करने के दिन ही पूर्व प्रभारी तहसीलदार महिमा मिश्रा ने आदेश पारित कर दिया, जिससे वादी पक्ष को असमय आदेश की सूचना मिली।
बताया जा रहा कि विपक्ष के पक्ष में आदेश पारित होने से आहत होकर लल्लाराम ने रात में जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह को मिली, जिनके निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने किसान के घर पहुंचकर हाल जाना और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
किसान के पुत्र शमशेर वर्मा का आरोप है कि विपक्षी महिला ने कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से झूठा दावा पेश किया है और तहसीलदार द्वारा पक्षपातपूर्ण आदेश पारित किया गया। इस संबंध में तहसीलदार महिमा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने नियमानुसार कार्य किया है और आदेश ऑनलाइन पोर्टल पर दिख रही तिथि कंप्यूटर ऑपरेटर की तकनीकी त्रुटि से गलत दर्शाई गई है। वहीं, उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की पत्रावलियां सुरक्षित कर ली गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
