प्रयागराज: मिर्जापुर हाईवे पर हाइड्रा से कुचलकर राहगीर की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज जनपद के यमुनानगर के मांडा थाना क्षेत्र के दिघीया चौकी के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राह चलते व्यक्ति की हाइड्रा से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दिघीहा चौराहे के पास हुआ। आसपास के लोग और परिजन हंगामा करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया।

करीब दो घण्टे तक चले चक्काजाम पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। नरवर चौखटा निवासी श्रीराम निषाद किसी कार्य से दिघिया आए थे। वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे श्री राम निषाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस, प्रशासन के अफसरों के समझाने पर चक्का जाम खुल गया।
