''अमृत विचार'' की खबर का असरः नगर निगम के अधिकारियों को गुमराह कर रही लॉयन इनवायरो, खाली भूखंड से कूड़ा हटाने की भेज दी झूठी रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम के अधिकारियों को भी लॉयन इनवायरो सिक्योरिटी गुमराह कर रही है। वृंदावन योजना के सेक्टर 9 में आवास विकास के खाली भूखंड में लगे कूड़े के ढ़ेर हटाने की झूठी रिपोर्ट कंपनी ने अधिकारियों को भेज दी। जबकि भूखंड पर शाम तक कूड़े के ढ़ेर लगे थे। अमृत विचार ने ''आवास विकास के खाली भूखंडों को बना दिया कूड़ा घर'' शीर्षक से रविवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
इस खबर का संज्ञान मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी ने लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। खबर प्रकाशित होने के बाद जोनल अधिकारी के निर्देश पर रविवार को ही भूखंड पर लगे कूड़े के ढ़ेर हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन यह फोटो खिंचाने तक सीमित रहा। जेसीबी से केवल एक डम्पर ही कूड़ा उठाकर लॉयन के कर्मचारी चले गए और जोनल अधिकारी जोन 8 अजीत राय को भूखंड से कूड़े के ढ़ेर हटाने की झूठी रिपोर्ट भेज दी। लॉयन इनवायरो को नगर निगम ने जोन 2, 5 और जोन 8 में कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है। लेकिन कंपनी की लापरवाही और मनमानी से सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कंपनी अधिकारियों की तक नहीं सुनती है।
यह भी पढ़ेः आवास विकास के खाली भूखंडों को बना दिया कूड़ा घर, इधर-उधर डाल रहे कूड़ा
