रामपुर: ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत...परिवार में मचा कोहराम
रामपुर,अमृत विचार। देर रात किटप्लाई फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार वालों को मजदूर के मौत की सूचना मिली तो कोहराम मच गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पनवड़िया निवासी 32 वर्षीय दयाराम किटप्लाई फैक्ट्री में काम करता था। रविवार रात को ट्रैक पार करते समय मजदूर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उसके बाद परिजन भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
