बारिश के चलते भदोही में उफान पर गंगा, जिला प्रशासन के निर्देश 'दें पल-पल की रिपोर्ट, ग्रामीणों को किनारे जाने से परहेज की सलाह'
भदोही। पूर्वी उत्तर प्रदेश के भदोही में गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर से किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है। बाढ़ से निपटने के लिए बनाई गई लगभग दो दर्जन बाढ़ चौकियां को पूरी तरह अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने से गंगा का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसका सीधा असर भदोही समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में दिखाई पड़ रहा है।
जिले में अभी औसत से काफी कम बारिश हुई है, बावजूद इसके गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि गंगा नदी को छोड़ उसकी लगभग अन्य सभी सहायक नदियों में जलस्तर काफी कम है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार सुबह जलस्तर 75.590 मीटर पर था जो शाम के छह बजे तक 76.70 मीटर पर पहुंच गया। जिले में चेतावनी बिन्दु 80.20 मीटर है जबकि खतरा बिन्दु 81.20 मीटर है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर तराई क्षेत्र के उन ग्रामीणों की चिंता बढ़ रही जहां किसानों की कृषि योग्य भूमि तेज कटान के कारण गंगा नदी में समाहित होती जा रही है। तेजी से हो रहे कटान के कारण कटरा, कोनिया व छेछुआ सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों की रात की नींद पूरी तरह हराम हो गई है।
जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि जिले में स्थित सभी बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। हल्का लेखपालों को चौकस रहने को कहा गया है। साथ ही पल-पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को गंगा के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है।
