माध्यमिक विद्यालयों में बच्चो के लिए Learning Outcomes आधारित शिक्षण अनिवार्य, कक्षा 9 -10 के विद्यार्थियों के लिए विशेष जोर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ : नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अब उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में ''लर्निंग आउटकम'' (सीखने के प्रतिफल) आधारित शिक्षण को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिसमें राजकीय व ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है।

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए यूपी बोर्ड के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 10 के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के कक्षा शिक्षण में लर्निंग आउटकम से लिंक पाठ्ययोजना पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया की अक्सर कक्षा शिक्षण में शिक्षकों द्वारा लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण का उपयोग नहीं किया जाता। 

इस खामी को दूर करने के लिए विज्ञान, गणित, एवं अंग्रेजी विषयों के लर्निंग आउटकम शिक्षण की मुद्रित प्रतियां उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने मण्डल के जिलों सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने-अपने जनपदों में स्कूल निरीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखने और इसकी लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े : कामयाबी के सुनहरे सपने दिखाते कोचिंग वसूल रहे मोटी फीस, शहर में Akash, Ellen से लेकर नारायणा कोचिंग तक ने डाला डेरा

संबंधित समाचार