रग्बी विश्वकप 2027 क्वालीफाई को लेकर भिड़ेंगे जिम्बाब्वे और नामीबिया 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कंपाला: जिम्बाब्वे और नामीबिया शनिवार को रग्बी अफ्रीका कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे, ताकि 2027 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले रग्बी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर सकें। रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में नामीबिया ने अल्जीरिया को 21-7 से परास्त किया, जिसमें उन्होंने गेंद पर नियंत्रण और मैदान पर दबदबा बनाए रखा। अगर नामीबिया फाइनल जीतता है, तो यह लगातार आठवीं बार होगा जब वह विश्व कप में अपनी जगह पक्की करेगा। दूसरी ओर, मंडेला नेशनल स्टेडियम में हुए दूसरे सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने केन्या को 29-23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिम्बाब्वे हाफटाइम तक 18-13 से पीछे था, लेकिन दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए 16 अंक जोड़कर जीत हासिल की। 

19 जुलाई को होने वाले रग्बी अफ्रीका कप फाइनल में नामीबिया और जिम्बाब्वे के बीच कड़ा मुकाबला होगा। इस मुकाबले का विजेता 2027 रग्बी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा, जबकि हारने वाली टीम को अफ्रीका के बाहर की टीमों के साथ रेपेचेज टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। 

इसके अलावा, रविवार को ही मोरक्को की एटलस लायंस ने मेजबान युगांडा को 24-12 से हराकर पांचवें स्थान के लिए प्लेऑफ में जगह बनाई, जहां उनका अगला मुकाबला सेनेगल से होगा। सेनेगल ने इससे पहले कोट डी आइवर को 28-3 से मात दी थी।

यह भी पढ़ेः MLC Trophy: MI New York ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराकर जीती एमएलसी ट्रॉफी 

संबंधित समाचार