Hardoi murder: दलित महिला का खेत में मिला क्षत-विक्षत शव, पहचान छिपाने के सिर को कुचल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के माधौगंज क्षेत्र में सोमवार को एक दलित महिला का रक्तरंजित शव खेत में मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के लखनपुर गांव में आज सुबह एक दलित महिला का क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा मिला। रूदामऊ-गौरा मार्ग में मिले शव की पहचान इकसई गांव निवासी रामऔतार की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई। शव की हालत देखकर जाहिर हो रहा था कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है। 

मृतका के पति रामऔतार ने बताया कि उनकी पत्नी रविवार को अपने भतीजे को देखने संडीला के एक हॉस्पिटल गई थी। शाम करीब पांच बजे बेटी रोशनी से उसकी बात हुई थी, उसने बताया था कि वह बघौली तक पहुंच चुकी है और घर लौट रही है लेकिन अगले ही दिन उसका शव इस हाल में मिला। परिजनों के मुताबिक महिला की चप्पल, दुपट्टा और टूटी हुई चूड़ियां मौके पर पड़ी थीं, लेकिन उसका पर्स, झोला और मोबाइल फोन गायब था।

शव की हालत इतनी भयावह थी कि आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए उसका सिर को कुचल दिया। रानी देवी सात बच्चों की मां थीं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। बाकी बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार खेती-किसानी से जीवन यापन करता है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।  

संबंधित समाचार