लखनऊ : कृष्णा मार्केट में लगे ट्रांसफार्मर की जिम्मेदारी अब व्यापारियों की, बिजली विभाग नहीं करायेगा यह काम
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के भूतनाथ स्थित कृष्णा बाजार का ट्रांसफार्मर तीन दिनों से खराब पड़ा है। दो दिन व्यापरियों ने बिजली की समस्या झेली, तीसरे दिन विभाग ने व्यापरियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी, लेकिन ट्रांसफार्मर को सही कराने से मना कर दिया। जिससे व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों के मुताबिक बिजली विभाग ने सिर्फ ट्रांसफार्मर को सही कराने में मदद करने की बात कही है, लेकिन उसमें आने वाला खर्च व्यापारियों को ही उठाना पड़ेगा।
कृष्णा बाजार के व्यापारियों ने अधिशाषी अभियन्ता को पत्र लिखकर खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराने की गुहार लगाई है, व्यापारियों ने पत्र में कहा है कि यह बाजार करीब 27 साल पुराना है और इस दौरान जब भी यहां का ट्रांसफार्मर खराब हुआ है, तो विभाग ने ही उसको ठीक कराया है, जरूरत पड़ने पर उसको बदला भी गया है, ऐसे में आप से निवेदन है कि खराब पड़े इस ट्रांसफार्मर को बदलवाने का कष्ट करें, लेकिन विभाग ने नियमों का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिये हैं। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है।
एक्सईएन शोभित दीक्षित के मुताबिक साल 2024 में नियमों में बदलाव हुआ है, ऐसे में बाजार, बहुमंजिला इमारत में लगे निजी ट्रांसफार्मर के खराब होने पर उसको ठीक कराने या बदलने की जिम्मेदारी बिल्डर की होगी , हमारी उसमें कोई भूमिका नहीं रहेगी, हमारी तरफ से सिर्फ मदद की जायेगी।
