पीलीभीत: परिवार की बीमारी का डर दिखा महिला के जेवर उड़ाए
पूरनपुर, अमृत विचार। खरीदारी करने आई एक महिला से बाइक सवार टप्पेबाजों ने सोने के आभूषण ले लिए। दोनों ने महिला को परिजनों के बीमार होने का डर दिखाया। होश आने पर महिला रोती बिलखती कोतवाली पहुंची। पुलिस ने बाइक सवार टप्पेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कढ़ेर चौराहा की रहने वाली शिवरानी पत्नी वेदप्रकाश सोमवार को कस्बे में खरीदारी करने आईं थी। खरीदारी करने के बाद वह घर वापस जा रही थी। कोतवाली रोड पर पीछे से आए दो बाइक सवार टप्पेबाजों ने महिला को रोक लिया। दोनों ने शिवरानी को बातों में उलझा लिया। उसके बाद घर में परिजनों के बीमार होने का डर दिखाकर उनके सोने के कुंडल, बाली और तीन हजार रुपये ले लिए।
दोनों ने महिला से दस कदम आगे और फिर पीछे चलवाया। उसके बाद पीछे मुड़कर देखने पर परिजनों के साथ हादसा होने का डर दिखाया। इससे महिला घबरा गई। आभूषण और नकदी लेने के बाद दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को होश आया तो वह रोती हुई कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने शिवरानी की ओर से अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
