लखनऊ : जांच करने गए बिजली कर्मियों को घेर कर पीटा, भीड़ ने लाठी-डंडों से किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। सहादतगंज थाना क्षेत्र के तोप दरवाजा मोहल्ले में जांच करने गई बिजली विभाग की टीम को घेरकर 10-15 लोगों ने पीटा और जान से मरने की धमकी दी। टीम के शामिल कर्मी वहां से जान बचाकर भागे। संविदाकर्मी कुशल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर के मुताबिक चौपटिया स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी कुशल, इंद्र बहादुर, लाइनमैन अजीत कुमार और प्रभात वर्मा सुबह 10 बजे बिजली चोरी की जांच व बकाया बिल की वसूले के लिए निकले थे। दोपहर करीब 2:10 बजे टीम मोहल्ला तोप दरवाजा पहुंची। इस मोहल्ले में सज्जन हुसैन के घर शुरू की। आरोप है कि हुसैन ने जांच करने का विरोध किया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। इंद्र बहादुर का आरोप है कि सज्जन ने भीड़ से हमला करवा दिया। अभद्रता करने के साथ कर्मियों को पीटा गया। दोबारा मोहल्ले में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में सहमे बिजली कर्मचारी किसी तरह बचकर वहां से भागे।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली में मां-बेटी की हत्या के मामले में एक आरोपी को उम्रकैद

संबंधित समाचार