नेशनल पीजी कॉलेज में काउंसलिंग शुरू, जानें कब से स्टार्ट होंगी क्लास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में नए सत्र 2025-26 में बी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रारम्भ हो गई है। विद्यार्थियों को अपनी काउंसलिंग हेतु समस्त मूल प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन के साथ बी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है। नेशनल पी. जी. कॉलेज में मंगलवार को 10 बजे से नए सत्र 2025-26 में बी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रारम्भ हुई। बी.ए. की 440 सीटों के सापेक्ष काउंसलिंग हेतु आज 200 छात्र-छात्राओं (सामान्य एवं आरक्षित श्रेणी) को बुलाया गया था। जिसमें 135 छात्र-छात्राओं ने फीस जमा कर अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी की। काउंसलिंग के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में अनुशासन, ड्रेस कोड, मोबाइल का प्रयोग न करना, समय से कक्षाओं में उपस्थित रहने की हिदायत दी जा रही है।

नेशनल पी.जी. कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए बी.कॉम के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बी.कॉम की प्रवेश परीक्षा में कुल 1861 छात्र उपस्थित थे, जिनमें से 1324 छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची जारी की गई, जिसकी प्रति महाविद्यालय के विभिन्न सूचना पटों पर चस्पा की गई है एवं महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। अभ्यर्थियों को एसएमएस द्वारा भी उनका परीक्षा परिणाम उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेः पौधरोपण से 9 हजार श्रमिकों को मिला रोजगार, 600 बड़े स्थलों की देखरेख के लिए लगाए जाएंगे श्रमिक

संबंधित समाचार