बरेली: जिस ट्रेन की मांग होगी उसे ही मिलेगी अनुमति- जीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रविवार को जंक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मंडल में यह उनका पहला निरीक्षण था। बरेली जंक्शन पर उन्होंने मांग के आधार पर ट्रेन संचालन की बात कही है। जब तक महाप्रबंधक जंक्शन से रवाना नहीं हुए तब तक अधिकारियों में खलबली का माहौल रहा। …

अमृत विचार, बरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रविवार को जंक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मंडल में यह उनका पहला निरीक्षण था। बरेली जंक्शन पर उन्होंने मांग के आधार पर ट्रेन संचालन की बात कही है। जब तक महाप्रबंधक जंक्शन से रवाना नहीं हुए तब तक अधिकारियों में खलबली का माहौल रहा। उनके आने से पहले जंक्शन पर साफ-सफाई चलती रही। फिर भी कुछ जगहों पर गंदगी दिखाई दे रही थी। आरपीएफ ने भी सतर्कता दिखाते हुए बाहरी लोगों के अनावश्यक प्रवेश पर सख्ती की हुई थी।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने के बाद आशुतोष गंगल पहली बार 05910 अवध-असम स्पेशल एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पहुंचे। उनके साथ डीआरएम तरुण प्रकाश, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा समेत मंडल के तमाम अधिकारी मौजूद थे। इन सभी के लिए अवध-असम एक्सप्रेस में पीछे की तरफ सैलून कोच लगाया गया था। ट्रेन दोपहर 01:05 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची।

इससे पहले यह ट्रेन हर दिन प्लेटफार्म नंबर एक पर आती थी। कोच बढ़ने की वजह से उसे प्लेटफार्म नंबर दो पर लिया गया। ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज था, इसलिए जीएम, डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने प्लेटफार्म पर उतरकर जंक्शन के अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि यहां के लोगों में जिस ट्रेन की सबसे ज्यादा मांग है उसे ही संचालित किया जाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए।

उन्होंने स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह से ट्रेनों की मांग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां कई लोगों की ट्रेन संचालन को लेकर मांग आ रही है। इसके बाद जीएम, डीआरएम और सीनियर डीसीएम शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण खत्म होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जीएम के आने के समय जंक्शन से सीएमआई संजीव दुबे, आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन शिशौदिया आदि लोग मौजूद रहे।

जीएम के आने से पहले भरे जाने लगे प्लेटफार्म के गड्ढे

जंक्शन के अधिकारियों को जैसे ही जीएम के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण की सूचना मिली वैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो की मरम्मत शुरू हो गई। आईओडब्ल्यू चमन ने खुदे प्लेटफार्म नंबर दो के गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया। जीएम के आने से पहले ही मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा किया गया। बताते चलें कि प्लेटफार्म नंबर दो पर कोच पोजिशनिंग सिस्टम लगाने के लिए खुदाई की गई थी मगर गड्ढों को भरने का कार्य नहीं किया गया था। सूचना मिलते ही सुबह से उन गड्ढों पर मरम्मत का कार्य होने लगा।

संबंधित समाचार