तैयार हो जाईये बॉलवुड के इन दो एक्टर्स की जबरदस्त टक्कर के लिए,  संजय लीला भंसाली की फिल्म में दिखाएंगे एक्टिंग का दमखम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म लव एंड वॉर में णबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। समय के साथ फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है। इसी बीच एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है कि फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। 

कहा जा रहा है कि लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी। इस सीन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सीक्वेंस में से एक बताया जा रहा है। इस सीन की तैयारी शुरू हो चुकी है।इसे एक भव्य और गुप्त जगह पर शूट किया जाएगा। पहली चर्चा यह है कि इस सीन को एक बड़े सिनेमाई इवेंट की तरह तैयार किया जा रहा है। फिल्म 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े : हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम

संबंधित समाचार