नाबालिग के पिता पर एफआईआर, 462 चालकों में एक गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक नाबालिग वाहन चालक के पिता पर एफआईआर दर्ज की है और नशे की हालत में कार लहराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ऐसे कुल 462 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 6 वाहन सीज किए और 14 के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाया और लापरवाह वाहन चालकों से 1,51,000 रुपये जुर्माना वसूला। चौकी मल्ला काठगोदाम प्रभारी दिलीप कुमार ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को रोका। स्कूटी को नाबालिग चला रहा था और पीछे बैठे युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इस पर पुलिस ने वाहन स्वामी नाबालिग के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए स्कूटी सीज की और 33,500 रुपए का कोर्ट चालान किया। भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने चेकिंग के दौरान सूर्य प्रताप सिंह निवासी मल्लीताल को गिरफ्तार किया। सूर्य प्रताप सिंह नशे की हालत में कार को बेहद तेजी से और लहराते हुए चला रहा था। कार को पुलिस ने सीज कर दिया है।
