बरेली : स्कूल परिसर में गिरा हेल्पर, ऊपर से गुजर गया बस का पहिया...मौत
बरेली के प्रतिष्ठित जीआरएम स्कूल में हुई दर्दनाक घटना, जांच में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित जीआरएम स्कूल परिसर में बस हेल्पर के ऊपर से गुरुवार की सुबह बस का पिछला पहिया गुजरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने चालक पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव अटामांडा निवासी सोमपाल (26) जीआरएम स्कूल की डोहरा रोड शाखा की स्कूल बस पर हेल्पर का काम करता था। वह परिवार के साथ इज्जतनगर की अर्चना कॉलोनी में रहता था। रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह सोमपाल स्कूल बस के साथ गया था। एक घंटे भर बाद स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने सूचना दी कि स्कूल परिसर में बस से उतरते समय पैर फिसलने से सोमपाल बस के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। सोमपाल के पिता विद्याराम ने आशंका जताई कि उनके बेटे की चालक ने साजिशन हत्या की है। पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के दिन बेटे को उसकी तय बस के बजाय दूसरी बस में ड्यूटी पर भेजा था। उन्हें आशंका है कि बेटे के साथ यह घटना सामान्य हादसा नहीं बल्कि साजिशन हत्या है। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सोमपाल के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली : ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की सीपीआर देकर बचाई जान
