'यही है आपके प्रवचन की सीख...?', अखिलेश पर अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी, सपा सांसद प्रिया सरोज ने दिया करारा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः जौनपुर की मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच चले आ रहे जुबानी विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को और गर्म कर दिया।

प्रिया सरोज ने लिखा कि जब एक बाबा भगवान कृष्ण का नाम बताने में नाकाम रहता है, तो अपनी छवि चमकाने के लिए वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम हिंदू-मुस्लिम विवाद से जोड़कर समाज में तनाव पैदा करता है। यही है उनके प्रवचन की सीख। 

उन्होंने अनिरुद्धाचार्य की तस्वीर भी साझा की। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने इसे साहस और सच्चाई की आवाज बताया, तो कुछ ने इसे संत समाज का अपमान करार दिया। 

सांसद प्रिया सरोज की इस टिप्पणी को अनिरुद्धाचार्य पर सीधा हमला माना जा रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि धार्मिक मंचों का इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है, जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक एकता के खिलाफ है। यह पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के बीच वायरल वीडियो और बयानों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है।

क्या है पूरा मामला?  

कुछ समय पहले अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अखिलेश ने अनिरुद्धाचार्य से सवाल किया कि मां यशोदा ने भगवान कृष्ण को सबसे पहले किस नाम से बुलाया था। 

अनिरुद्धाचार्य ने जवाब में कहा कि भगवान कृष्ण को कई नामों से जाना जाता था, और उनकी मां ने उन्हें पहले 'कन्हैया' कहा था। इस पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग हो गया। साथ ही, उन्होंने अनिरुद्धाचार्य को 'शूद्र' शब्द का इस्तेमाल न करने की नसीहत भी दी।

अनिरुद्धाचार्य ने जोड़ा मुसलमानों से मामला  

16 जुलाई को इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि यूपी के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा कि मेरा रास्ता अलग और उनका रास्ता अलग, क्योंकि मैंने उनके सवाल का जवाब उनके मनचाहे तरीके से नहीं दिया। मैंने वही कहा जो सच है। वे मुसलमानों से यह नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग और हमारा रास्ता अलग। 

इस बयान ने विवाद को और हवा दी, जिसके बाद प्रिया सरोज की पोस्ट ने मामले को नया मोड़ दे दिया।

यह भी पढ़ेः मोदी के जुमलों की इतनी भारी बारिश करेंगे कि खुद इंद्र देवता भी शरमा जायेंगे: तेजस्वी यादव

संबंधित समाचार