बरेली : ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर लगाया 13 लाख का चूना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ठगों ने पीड़ित की पत्नी के खातों से भी उड़ाए रुपये, आरोपी पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। होटल को रेटिंग देने और निवेश पर मोटे मुनाफे का सपना दिखा कर नटवरलाल ने एक युवक को 13 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इतना ही नहीं ठगों ने युवक की पत्नी के खातों से भी रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्लीपर रोड निवासी अभिषेक रायजादा ने बताया कि 16 फरवरी को उनको अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें मैसेज करने वाले ने खुद को अवन्ति सेना और अपनी कंपनी का नाम ब्रांडमार्क बताया। आरोप है कि टेलीग्राम पर एक लिंक भेजकर होटल रेटिंग का काम ऑफर किया। इसके बदले 40 से 80 रुपये प्रति टास्क देने को कहा। अगले दिन अभिषेक को एक लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया और बताया गया कि टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा होगा। शुरू में कम निवेश पर लाभ दिखाया गया और फिर लगातार बड़ी रकम जमा कराने को कहा गया। बीच में टास्क अधूरा छोड़ने पर रुपये डूबने की चेतावनी भी दी गई।

आरोप है कि ठगी का दायरा बढ़ता गया। अभिषेक ने 17 फरवरी से 27 फरवरी के बीच अपने बैंक खाते से अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई से कुल 7 लाख 70 हजार 878 रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा उसकी पत्नी भावना के बैंक खाते से 4 लाख 45 हजार 500 रुपये और दूसरे खाते से 71 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए गए। कुल मिलाकर करीब 12 लाख 87 हजार 378 रुपये आरोपियों को दिए गए।

ठगों ने रुपये देने के नाम पर और मांगे रुपये
आरोप है कि ठगों ने इस रकम पर 26 लाख 13 हजार रुपये का मुनाफा दिखाया, लेकिन जब अभिषेक ने रकम वापस मांगी तो एक और आईडी से संपर्क कर बताया गया कि पहले उसे 3,26,461 रुपये टैक्स देना होगा। इसके बाद मुनाफा मिलेगा। जब अभिषेक ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उन्हें फोन कर धमकाया गया कि अब मुनाफे की रकम को जब्त कर लिया जाएगा। शक होने पर अभिषेक ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली : अय्यूब खां से नॉवल्टी चौक तक सबसे महंगी होगी जमीन, 99 हजार प्रति वर्ग मीटर रेट

संबंधित समाचार