अमरोहा : सड़क हादसे में मामा की मौत, भांजा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

डीसीएम से टकराकर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आई बाइक

हसनपुर, अमृत विचार: डीसीएम से टकराने के बाद बाइक ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गई। हादसे में मामा की मौत हो गई। जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

रहरा थाना क्षेत्र के गांव खरखोदा निवासी महकार सिंह अपने मामा रापट सिंह (55) के साथ गुरुवार दोपहर बाइक से गजरौला तिराहा स्थित जिला सहकारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। बाईपास पर संभल अड्डा के पास डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गिर गई। इसी दौरान पास से गुजर रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे रापट सिंह आ गए और उनके सिर से ट्राली का पहिया उतर गया, जिससे रापट सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महकार सिंह घायल हो गया। रापट सिंह की मौत से पत्नी सुनीता, बेटा और चार बेटियों का रो रोकर बुराहाल है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। वहीं चालक डीसीएम लेकर मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : हसनपुर में स्कूली वैन पिकअप की भीषण भिड़ंत में छात्र शिक्षिका की मौत, एक दर्जन लोग घायल

संबंधित समाचार