Bareilly: भूपेंद्र चौधरी ने कांवड़ यात्रा में बवाल को बताया सुनियोजित साजिश का हिस्सा 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शनिवार सुबह बरेली पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो घटनाएं हो रही हैं, वो एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा हैं। इसके पीछे समाजवादी पार्टी की मानसिकता काम कर रही है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सपा का चरित्र हमेशा हिंदू समाज से जुड़े मुद्दों पर विवादित टिप्पणी करने वाला रहा है। धर्मगुरुओं की बात हो या आस्था व परंपराओं की, उनकी सरकार के दौरान कांवड़ यात्रा पर कई बार रोक लगाने की कोशिश की गई थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में हर व्यक्ति को धार्मिक आस्था के अनुरूप त्यौहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता है।

इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने शिक्षक रजनीश गंगवार द्वारा लिखी विवादित कविता 'कांवड़ लेकर मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना' को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संबंधित समाचार