House Tax: यूपी में बकाया गृहकर वसूली अभियान 31 जुलाई तक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बकाया गृह कर वसूलने के लिए 15 जुलाई से शुरु किया विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन मालिकों ने अभी तक अपना बकाया नहीं चुकाया है, उन्हें नोटिस और बिल भेजे जाएंगे। उत्तर प्रदेश के 17 प्रमुख नगर निगमों में 55 लाख से ज़्यादा संपत्तियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। कुल 762 शहरी स्थानीय निकायों के साथ, राजस्व का बड़ा हिस्सा इन्हीं 17 शहरों से आता है।

अनुमान है कि शेष 199 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर परिषदों के पास 30 से 35 लाख अतिरिक्त संपत्तियां हैं। अधिकारी ने कहा कि मध्यम और छोटे स्थानीय निकायों का योगदान वर्तमान में नगण्य है। हम उन्हें अधिक संख्या में इलाकों से कर वसूलने के लिए आवश्यक संसाधन और कौशल प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यह केवल उन्हीं क्षेत्रों में संभव है जहाँ कुछ सुविधाएं और सुख-सुविधाएँ प्रदान की गई हों।

शहरी स्थानीय निकायों के निदेशक अनुज झा ने कहा कि नियमित निगरानी और निरंतर प्रयासों के माध्यम से हम पिछले वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय रूप से अधिक राजस्व प्राप्त करने में सक्षम रहे। इस बार, हमने राजस्व स्रोतों को मजबूत करना शुरू कर दिया है और मध्यम और छोटे शहरों में अधिक संख्या में इलाकों को कवर करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 30 सितंबर 2024) के दौरान, उत्तर प्रदेश भर के शहरी स्थानीय निकायों ने एक हजार 401 करोड़ रुपये एकत्र किये गये थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 फीसदी अधिक है। इस बार, लक्ष्य एक हजार 862 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। संपत्ति कर और अन्य करों और शुल्कों के माध्यम से, शहरी स्थानीय निकायों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में समेकित राजस्व के रूप में पांच हजार 568 करोड़ रुपये अर्जित किये गये।

संबंधित समाचार