Uttarakhand: अमित शाह ने कांग्रेस को दी नसीहत, हवन में हड्डी डालना बंद करो, नहीं तो गायब हो जाओगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रूद्रपुर। उत्तराखंड में रुद्रपुर में निवेश उत्सव में भाग लेने आये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रहार किया और कहा कि नकारात्मक राजनीति के चलते हाशिये पर जा चुकी कांग्रेस की बची खुची साख भी खत्म हो जायेगी और कांग्रेसी दूरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेंगे। 

शाह ने कहा कि प्रदेश के विकास के मौके पर वह राजनीति नहीं करना चाहते हैं, लेकिन आज कांग्रेस ने इसके लिये मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आज सुबह कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया, “अमित भाई उत्तराखंड को क्या मिला... अपने दौरे पर यह भी जनता को बताना।” 

उन्होंने कांग्रेस के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक 10 साल कांग्रेस की सरकार में उत्तराखंड को 53000 करोड़ रुपये की केन्द्रीय मदद मिली जबकि मोदी जी की दस साल की सरकार में 2014 से 2024 के बीच उत्तराखंड को कांग्रेस के मुकाबले सवा चार गुना अधिक पैसा मिला। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से दस वर्षों में उत्तराखंड को 186000 करोड़ की आर्थिक मदद दी गयी। इसके अलावा 31000 करोड़ सड़कों, 41000 करोड़ रेल सेवा और 100 करोड़ एयरपोर्ट के विकास के लिये अतिरिक्त रूप से दिया गया है। जो कि कांग्रेस के मुकाबले कुल सवा चार गुना अधिक है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस को नसीहत दी कि प्रदेश के विकास में वह प्रदेश सरकार का समर्थन करे और हवन में हड्डी डालने का काम न करे। उन्होंने साफ कहा कि यही हाल रहा तो कांग्रेसी दूरबीन से भी ढूंढे नहीं मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में देहरादून में हुई इन्वेस्टर्स समिट में 356 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये थे। धामी सरकार की ओर से एक लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतार दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बाकी बचे 254 लाख करोड़ के प्रस्ताव को भी धरातल पर उतारने का जल्द प्रयास करेगी।  

यह भी पढ़ें:-नफरत की राजनीति करती है भाजपा, बोले अखिलेश यादव- 2027 में बूथों पर कुछ लोगों का भूत उतर जाएगा

संबंधित समाचार