UP Monsoon: अवध और पूर्वी यूपी में धूप-उमस का प्रकोप, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आपदाओं में 10 लोगों की मौत
लकनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में मौसम बार-बार अपना रंग बदल रहा है। बीते एक सप्ताह से बादल, हल्की बूंदाबांदी और बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ था, लेकिन शनिवार को अचानक मौसम ने पलटा खाया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप निकली और तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तराखंड से सटे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। तराई क्षेत्र के जिलों में भी अच्छी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में शनिवार जैसा ही मौसम रहने की उम्मीद है, जहां देर शाम हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी जिलों और उत्तराखंड की सीमा से सटे क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है। बाकी जगहों पर मौसम शनिवार जैसा ही रहेगा, जहां तेज धूप और गर्मी परेशानी बढ़ा सकती है। अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम है। शनिवार को बस्ती में सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुरादाबाद में 36.5 डिग्री, जबकि कानपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच और गाजीपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा और आसपास के क्षेत्रों में।
इन जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट
सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, अमरोहा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में।
हाल की आपदाओं में 10 लोगों की मौत
18 जुलाई की शाम 8 बजे से 19 जुलाई की सुबह 8 बजे तक प्रदेश में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण 10 लोगों की जान चली गई। इनमें डूबने से महोबा में 1, चित्रकूट में 5 और बिजनौर में 3 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, प्रयागराज में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
मौसम में बदलाव के आसार नहीं, धूप और उमस बढ़ाएगी परेशानी
पिछले एक सप्ताह तक बारिश, बूंदाबांदी और बादलों के कारण मौसम सुहाना रहा, लेकिन शनिवार को अचानक मौसम के मिजाज ने लोगों को परेशान किया। चिलचिलाती धूप और बढ़ती उमस ने लोगों को पसीने से तर-बतर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी शनिवार जैसा ही मौसम रहने की संभावना है, और बारिश की उम्मीद कम है।
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिन मौसम में ऐसा ही रुख बना रह सकता है। लखनऊ में रविवार को तेज धूप रहेगी, जिससे गर्मी परेशान कर सकती है। हालांकि, देर शाम हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे उमस और बढ़ सकती है। शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक था। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेः गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को रौंदा, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
