रामपुर: सड़क हादसे में मजदूर की मौत...रात को घर लौटते वक्त हुआ हादसा
रामपुर,अमृत विचार। मिलक थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने मजदूर को टक्कर मारी थी।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव कृपया पांडे निवासी 30 वर्षीय सोनू बाइक से किसी काम से शनिवार सुबह अपनी मौसी के गांव निस्बा गया था। देर रात को वहां से लौटकर आते समय रास्ते में रजौड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार कर घायल कर दिया था।
जहां लोग उसको अस्पताल की ओर लेकर भागे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।
