बदायूं: कादरचौक क्षेत्र में गंगा के रुख बदलने से कटान पर लगा ब्रेक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। जनपद में गंगा नदी कई स्थानों से होकर उसहैत क्षेत्र से आगे को निकलती है। कादरचौक क्षेत्र में गंगा ने अपना रुख बदला है। अब अपने मूल स्थान पर लौटते हुए आगे बढ़ रही है। कटान पर भी ब्रेक लगा है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

नरौरा बैराज से अब कम पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है जिससे गंगा ने हर जगह पर अपना आंचल समेटना शुरू कर दिया है। उसहैत हुसैनपुर और कछला के बाद अब कादरचौक क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा की धार ने अपना रुख बदला है। पानी कम ह होते ही गंगा की मूल धारा अपने स्थान पर ही बह रही है गंगा किनारे वसा गांव गंगी नगला के लोगों ने बताया कि दो दिन से गंगा की धार में बदलाव हुआ है।

पानी कम होने के साथ ही कटान भी रुका है। कछला क्षेत्र के हुसैनपुर के आस पास भी गंगा में पानी कम होने से किसानों ने धान लगाना शुरू कर दिया है। उसहैत क्षेत्र के ग्राम जटा और असमिया रफतपुर में गंगा का बहाव धीमा हुआ है। क्योंकि ऊपर से कम पानी आने की वजह से गंगा शांत दिख रही है। कमले नगला क्षेत्र के आस पास गंगा में काफी समय से पानी कम आ रहा है जिससे इस क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया है।

रामगंगा का जलस्तर रविवार को पांच सेंटीमीटर और नीचे पहुंच गया। जिससे अब खतरा टल गया है। रामगंगा रसूलपुर गांव से हटकर हजरतपुर की ओर आ रही है। यहीं पर गंगा की धारा थी जो पानी बढ़ने के साथ ही रसूलपुर तक पहुंच गयी थी। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता नेशपाल सिंह ने बताया कि रविवार को नरौरा से पानी 31 हजार क्यूसेक छोड़ा गया है। इतने कम पानी से गंगा की धार सिमटती दिख रही है। आगे भी पानी कम आने की संभावना है।

 

संबंधित समाचार