प्रतापगढ़ : बकरी निकालने के लिये कुएं में कूदे तीन लोग,एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को फायर ब्रिगेड,पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से निकाला बाहर, कुएं में जहरीली गैस से तीनों लोग हो गये बेहोश

प्रतापगढ़ अमृत विचार : फतनपुर के पूरेबिच्छूर गांव में कुएं में गिरी बकरी को निकालने के लिए तीन लोग कुएं में कूद गए। अंदर ही तीनों बेहोश हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड, फतनपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर रानीगंज में एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजन रोने बिलखने लगे।

फतनपुर पूरे बिच्छूर गांव में  रविवार को दोपहर में करीब 12  बजे एक कुएं में बकरी गिर गई। 28 वर्षीय प्रीतम सबसे पहले कुएं में बकरी निकालने के लिए कुएं में कूद पड़ा और बेहोश हो गया। फिर 40 वर्षीय दयाराम पाल भी उसे निकालने कुएं में कूदा तो वह भी उसी में जाकर बेहोश हो गया। दोनों के बाहर न आने पर 60 वर्षीय वृद्ध बबऊ पाल कुएं में कूदे तो वह भी बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर फतनपुर पुलिस पहुंची। चौकी प्रभारी बीरापुर, फतनपुर एसओ राजेंद्र त्रिपाठी मयफोर्स पहुंचे। फायर ब्रिगेड बुलाई गई।

करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। बबऊ पटेल व दयाराम को एंबुलेंस से उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रानीगंज भेजा गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बबऊ पाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन बिलखते हुए पहुंचे। रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीपी पाण्डेय ने बताया कि कुएं में जहरीली गैस की वजह से लोग बेहोश हुए थे। एसओ राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया  उपचार के दौरान अस्पताल में बबऊराम पाल की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- इटावा पुलिस की कार्रवाई : चार इंटरनेशनल साइबर ठग गिरफ्तार, चीन और इंडोनेशिया से जुड़े थे तार

संबंधित समाचार