लखनऊ में पनीर काली मिर्च की जगह डिलीवर कर दिया चिकन: युवक की बिगड़ी तबीयत, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: हनीमैन चौराहा स्थित चायनीज वॉक रेस्टोरेंट में ऑनलाइन आर्डर पर कस्टमर को पनीर काली मिर्च की जगह चिकन काली मिर्च दिया गया। चिकन खाने से युवक की तबीयत खराब हो गयी। पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इंदिरानगर पंडित पुरवा निवासी मनीष तिवारी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह कमता निवासी दोस्त विशाल शर्मा के घर गए थे। जहां से उन्होंने फूड डिलीवरी कंपनी के जरिए हनीमैन चौराहे पर स्थित चायनीज वॉक रेस्टोरेंट से पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑर्डर किया था।
डिलीवरी ब्वॉय ने पनीर की जगह चिकन काली मिर्च डिलीवर किया। पनीर समझकर पीड़ित और उसका दोस्त ने चिकन खा लिया। जिसे खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोस्त विशाल को उल्टी होने लगी। पीड़ित ने रेस्टोरेंट के खिलाफ विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े : चारबाग रेलवे स्टेशन पर खुले जन सुविधा केंद्र का कुलियों ने किया विरोध, DRM Office पर भी दी प्रदर्शन की धमकी
