IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, दो प्रमुख खिलाड़ी हुए बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होने वाला है। लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गए हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन के चयन और रणनीति पर गहरा असर पड़ सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को चोट के कारण शेष दोनों टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। रेड्डी एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उनकी चोट ने भारतीय टीम की रणनीति को प्रभावित किया है, खासकर निचले क्रम की बल्लेबाजी और मध्य ओवरों की गेंदबाजी के लिहाज से।

अर्शदीप सिंह भी नहीं खेल पाएंगे

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस सीरीज में उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी की संभावना थी। उनके बाहर होने से भारतीय टीम के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अब भारत को न केवल सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ बराबरी करने की चुनौती है, बल्कि एक संतुलित और मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारने की भी कठिन परीक्षा देनी होगी।

बीसीसीआई का आधिकारिक बयान

बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों की चोट पर बयान जारी करते हुए कहा, "ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के बाएं घुटने में चोट है, जिसके कारण वह बाकी दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वह जल्द ही भारत लौटेंगे।" बीसीसीआई ने यह भी बताया कि अर्शदीप सिंह को बेकेनहैम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके चलते वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है। 

इन चोटों के बाद अंशुल कंबोज को कवर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कंबोज मैनचेस्टर में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। चौथा टेस्ट 23 जुलाई 2025 से शुरू होगा।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की नई टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

यह भी पढ़ेः Monsoon Session: विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ सत्र, 12 बजे तक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

संबंधित समाचार