पीलीभीत: पिकअप ने तीन साल के बच्चे को रौंदा, बरेली ले जाते वक्त दम तोड़ा
घुंघचिहाई, अमृत विचार। पिकअप की टक्कर से मासूम की जान चली गई। बरेली ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद जमा भीड़ ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और हंगामा किया। पुलिस ने जानकारी की। चालक को हिरासत में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया ताल्लुके अजीतपुर बिल्हा निवासी विजय पाल का तीन साल का पुत्र शिवांश रविवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे घर के बाहर बैठा था। इसी बीच अनियंत्रित पिकअप ने बच्चे को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और चालक को पकड़ लिया। तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इधर, घायल बच्चे को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। पिता ने मामले की तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर पर कार्रवाई कराई जा रही है।
