लखीमपुर खीरी : पेट्रोल लेकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे परिजन, किया हंगामा
बोले, एसडीएम से लेकर चौकी इंचार्ज तक बिके, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। निघासन थाना क्षेत्र के गांव जुम्मनपुरवा (रघुवर नगर) निवासी आठ साल के बच्चे की मौत के मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज परिजन सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। उनके पास सफेद केन में पेट्रोल था। यह देख प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने जब पेट्रोल की केन छीनने की कोशिश की तो परिजन आक्रोशित हो गए और उनसे भिड़ गए। करीब दो घंटे तक चले हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट में ही पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेंगे।
गांव रघुवर नगर निवासी जमुना का आठ वर्षीय पुत्र पप्पू तीन जुलाई की शाम घास लेने गया था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आया। तलाश के दौरान देर शाम उसका शव पास के ही एक केले के खेत में बरामद हुआ था। परिजनों ने गांव के ही एक कुछ लोगों पर जमीन विवाद में हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया था। काफी हंगामा होने के बाद बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद कर कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन नाराज थे। सोमवार को मृतक पप्पू के पिता जमुना परिवार के कई लोगों के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंचे। उनके हाथ में पेट्रोल से भरी एक केन थी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई न करने और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि एसडीएम, सीओ से लेकर सभी अधिकारी बिके हुए हैं। परिजन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। परिजनों का कहना था गांव में प्रधान, एसडीएम, तहसीलदार, सीओ के सामने प्रशासन ने लिखित समझौता किया था, जिसमें आरोपियों के कब्जे वाली अवैध जमीन को खाली कराए जाने, आरोपियों की संपत्ति को कुर्क कर मकान ध्वस्त करने, लेखपाल विद्योत्मा के खिलाफ कार्रवाई करने समेत सात मांगों पर सहमति बनी थी। तब उन्होंने अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार किया था, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक भी मांग को पूरा नहीं किया है। उन्हें आज यदि इंसाफ नहीं मिलता है तो वह कलेक्ट्रेट में ही पेट्रोल डालकर परिवार समेत अपनी जान दे दंगे।
डीएम कार्यालय पर तैनात कुछ सुरक्षा कर्मियों ने जब पेट्रोल भरी केन छीनने की कोशिश की तो आक्रोशित लोग उनसे भी भिड़ गए। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों की काफी मान मनौव्वल की और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह से उन्हें मनाया। तब जाकर परिजन शांत हुए और दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए और वापस लौट गए। इस पूरे मामले पर एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने बताया कि विवेचना की जा रही है। हत्या के दर्ज मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उधर एसडीएम निघासन राजीव निगम ने बताया कि जमीनी विवाद न्यायालय में लंबित है।
चौकी इंचार्ज पर हो चुकी है कार्रवाई
आठ साल के बच्चे का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया था। चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। साथ ही रिपोर्ट दर्ज होने और आरिपियों की गिरफ्तारी होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए देने की मांग पर अड़ गए थे। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तालाब में मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत
