लखीमपुर खीरी: तालाब में मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझगईं, अमृत विचार। पलिया-निघासन हाईवे पर बम्हनपुर चौराहे के पश्चिम में पुराने तालाब में विशालकाय मगरमच्छ सोमवार को दिखाई दिया। बताते हैं कि मगरमच्छ करीब दो वर्षों से इसी तालाब में रह रहा है। 

वह अब तक 24 से अधिक मवेशियों को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ होने की जानकारी वन विभाग को दी है, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया है। तालाब के आसपास रहने वाले शरीफ, फारूक, असलम, सत्तार, अतीक बाबू आदि लोगों ने बताया कि तालाब घर के पड़ोस में होने से हर समय खतरा रहता है।

मगरमच्छ के होने की जानकारी कई बार वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन मिला, लेकिन वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। टीम को भेजकर मगरमच्छ को पकड़वा कर नदी में छोड़ दिया जाएगा।

संबंधित समाचार