लखीमपुर खीरी: अभद्र रील बनाने वाली युवती के खिलाफ बजरंग दल का आक्रोश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को एक ज्ञापन सौंप कर रील बनाने वाली शहर की एक युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि सोमवार को कोठिया में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद में युवती ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अभद्रता की। मोबाइल छीनकर डराया धमकाया। इससे लोगों में रोष है।
ज्ञापन में कहा गया है कि युवती का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। वह धार्मिक स्थानों पर फिल्मी गानों पर आपत्तिजनक रील बनाकर अपलोड करती है। सिगरेट-शराब के साथ भी रील बनाती है। उसके खिलाफ पहले भी थाना शारदा नगर और सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज हुई थी, जिस पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
आरोप है कि सोमवार को थाना शारदा नगर के गांव कोठिया में कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद हुआ। युवती ने मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गालियां दी। मोबाइल फोन छीनकर धमदी की। युवती की इस हरकत से जिले का माहौल खराब हो सकता है। कार्यकर्ताओं ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
