Lucknow News: हजरतगंज में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: हजरतगंज इलाके में मंदबुद्धि दलित किशोरी से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर के करीब किशोरी को छाेड़कर आरोपी भाग गए। कपड़ों पर खून लगा देख परिजन ने पूछा तो किशोरी ने इशारों में आपबीती को बताई। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हजरतगंज इलाके में 13 वर्षीय किशोरी भाई-भाभी व परिवार के साथ रहती है। किशोरी के परिजन ने बताया कि सोमवार देर रात सभी खाकर सो गए थे। इसी दौरान जय प्रकाश नगर के विशाल, जतिन व सुजल बहला-फुसला कर किशोरी को साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। देर रात किशोरी घर पर आकर लेट गई। मंगलवार सुबह उसके कपड़ो में खून देख परिजन ने पूछा तो इशारा कर सारी बात बताई। परिवार ने मोहल्ले व आसपास के इलाके के सभी लड़कों के नाम लिए तो उसने तीन नामों पर सिर हिलाया। इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चूंकि किशोरी मानसिक रूप से कमजोर है, इसलिए जांच गंभीरता से की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज व सर्विलांस की मदद ली जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि जिन तीन युवकों पर आरोप है, उन्होंने गंदी हरकत की है या नहीं। कोई और भी हो सकता है। किशोरी सही से कुछ बता नहीं पा रही है। ऐसे में जांच के बाद ही स्थित साफ होगी। अतिरिक्त निरीक्षक ने बताया कि किशोरी ने इशारे से परिजन को रास्ता बताया है। उस रास्ते पर लगे सभी सीसी कैमरे पुलिस खंगाली जा रही है। उसमें कुछ संदिग्ध चिन्हित भी हुए हैं। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः यूपी के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
