यूपी के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के कानपुर, आगरा, और मेरठ जैसे शहरों में स्थित 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। इन धमकियों ने स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। मेरठ में लोहियानगर के सत्यकाम स्कूल, मेडिकल थाना क्षेत्र के केएल इंटरनेशनल और मेरठ पब्लिक स्कूल जैसे 10 स्कूलों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया और आगरा के दो स्कूल भी इसी में शामिल हैं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। स्कूलों को खाली करवाकर छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बम निरोधक दस्ते (BDS), कुत्तों की टोली (डॉग स्क्वॉड), और साइबर सेल की टीमें जांच में लगी हैं। शुरुआती जांच में अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, जिससे संदेह है कि ये धमकियां फर्जी हो सकती हैं। फिर भी, पुलिस कोई जोखिम नहीं ले रही और ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञों की सहायता ले रही है।
आगरा के दो निजी विद्यालयों को धमकी
आगरा के दो निजी विद्यालयों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से गहन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों विद्यालयों की बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने गहन तलाशी ली लेकिन किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।’’ भोसले ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद दोनों विद्यालयों में सामान्य शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। उन्होंने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि ये ईमेल किसने भेजे। उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच से संकेत मिलता है कि ये ईमेल कोलकाता से भेजे गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले लोगों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः भारत ने UNSC में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कश्मीर और आतंकवाद पर बोले डार- बर्दाश्त नहीं...
