छांगुर गिरोह ने 200 से अधिक हिंदू युवतियों का कराया धर्मांतरण, सैकड़ों युवतियों को भेजा गया खाड़ी देश
लखनऊ, अमृत विचार: छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह ने दो सौ से अधिक हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया। इसमें सैकड़ों युवतियों को खाड़ी देश भेजा गया। मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कई जिलों से आई युवतियों व उनके परिजन ने छांगुर पर गंभीर आरोप लगाए। गाजियाबाद के आजाद सिंह चौधरी ने बताया कि बीए की छात्रा बेटी 2 अप्रैल से घर से गायब हो गई। लापता होने के दो माह पहले से वह छांगुर गिरोह के संपर्क में थी और मजार जाने लगी थी। उसका ब्रेनवाश कर मुसलमान बनाकर निकाह करा दिया गया। अभी तक उसका पता नहीं चला। मां विक्षिप्त हो गई है।
मेरठ के सुनील नेगी ने बताया कि गिरोह के बदर अख्तर सिद्दीकी ने बहन को लव जिहाद के जरिये फंसाया। 2019 से बहन लापता है। वह नोएडा की निजी कंपनी में काम करती थी। बहन ने फोन पर बताया कि बदर ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया। मेरठ की प्रिया त्यागी भी गायब है।बलरामपुर के दिहाड़ी मजदूर रघुनाथ निषाद की बेटी की शादी तय हो गई थी।
पड़ोसी अनारकली और उसके मामा ने ब्रेनवाश कर रघुनाथ की बेटी को भगा ले गए। मेरठ की लक्ष्मी ने बताया कि पति की मौत के बाद छांगुर व उसके गिरोह ने दादरी में उसकी संपत्ति पर कब्जा कर मस्जिद और मजार बनवा ली। इस मस्जिद में धर्मांतरण और अन्य गतिविधियों संचालित हैं। विहिप अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि छांगुर का कनेक्शन जाकिर नाइक से भी मिला है। जिसे सरकार ने भगोड़ा घोषित किया है। सभी मिलकर भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे।
ये भी पढ़े : निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी, ऊर्जा मंत्री के निवास का किया घेराव
