हरदोई : बच्चों में जहर की झूठी अफवाह फैलाने में शिक्षिका स्नेहा सिंह निलंबित
हरदोई, अमृत विचार। बच्चों के बीच एमडीएम में जहर होने की झूठी अफवाह फैलाने,साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर बराबर झूठी शिकायतें करने के मामले में बीएसए वीपी सिंह ने पीएम श्री विद्यालय मुजाहिद पुर की इंचार्ज अध्यापिका रहीं और प्राथमिक विद्यालय मुजाहिद पुर की सहायक अध्यापिका स्नेहा सिंह को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि बावन ब्लाक के पीएम श्री विद्यालय में तैनात किए गए प्रधानाध्यापक हेमंत पाण्डेय और वहां की इंचार्ज अध्यापिका रहीं स्नेहा सिंह के बीच काफी लंबी खींचतान मची रही,स्नेहा सिंह हेमंत पाण्डेय को कार्यभार सौंपने से लगातार कतराती रहीं। बाद में जैसे-तैसे हेमंत पाण्डेय को पीएम श्री विद्यालय मुजाहिद पुर के प्रधानाध्यापक का चार्ज मिला। उसके बाद से स्नेहा सिंह हेमंत पाण्डेय की लगातार शिकायतें करती रहीं।
बीएसए वीपी सिंह ने बीईओ बावन आरके द्विवेदी से पूरे मामले की जांच कराई,उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने एक्शन लेते हुए अपने पत्रांक संख्या-12878-82/2025-26 दिनांक 22 जुलाई 2025 में कहा है कि सहायक अध्यापिका स्नेहा सिंह के ऊपर विद्यालय का वातावरण खराब करने, पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत पाण्डेय के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर झूठी शिकायत करने,बच्चों के बीच एमडीएम में ज़हर होने की अफवाह फैलाने और कर्मचारी आचरण नियमावली-1958 का उल्लघंन करने के अलावा और भी तमाम आरोपों को गिनाते हुए उन्हे निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं बीएसए ने निलंबित शिक्षिका को बीआरसी बावन से सम्बद्ध करने का आदेश देते हुए मामले की जांच बीईओ टोंडरपुर को सौंपी है।
